बड़वाह पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध हथियारों सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/बड़वाह पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले एक महिला सहित पांच आरोपीयो को हिरासत में लिया है।आरोपियों के पास से 12 अवैध फायर आर्म्स और 25 नग जिंदा कारतूस मिले हैं जिनका बाजार मूल्य करीब 3.25लाख रुपए हे। बड़वाह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में अवैध हथियार ले कर काट कूट की तरफ जा रहे हे,थाना प्रभारी बलराम राठौड़ ने तत्काल कार्य वाही करते हुए कार को काट कूट रोड पर उपजेल के पास रोककर तलाशी ली कार में चार पुरुष सहित एक महिला बैठी थी।तलाशी में उनके पास से 12 पिस्टल सहित 25 कारतूस बरामद कर सभी को हिरासत में ले लिया।आरोपियों में सन्नी पिता सुरेश यादव ,चंद्रभान पिता इंद्रपाल,अभिषेक पिता कमलेश परिहार ,नेहा पिता रामगोपाल चारो गवालियर के निवासी हैं वहीं सतवंत पिता महेंद्र सिंह चौहान खालसा नगर पलसूद जिला बड़वानी का निवासी हैं ।इनमे से चंद्रपाल पिता इंद्रपाल पर ग्वालियर के हजारी थाने पर हिस्ट्री सीटर सहित आर्म एक्ट में भी प्रकरण दर्ज हे। वहीं सतवंत पर भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हे।घटना की जानकारी मिलते ही एस पी धर्मराज मीणा और एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया करीब 8 बजे बड़वाह थाने पहुंचे। एस पी ने बड़वाह पुलिस की सफलता पर बड़वाह पुलिस को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की हे।इस कार्यवाही में एस डी ओ पी अर्चना रावत के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी बलराम राठौड़ के नेतृत्व मे ए एस आई अजेश जायसवाल, एस आई अजय झा,योगेश शिंदे ,प्रधान आरक्षक सीताराम,आरक्षक सूर्या ,विनोद,निखिल , घनश्याम,अर्जुन,प्रकाश , राहुल, सेवकराम,ओर महिला आरक्षक संगीता का विशेष योगदान रहा।