मंदसौर पशुपति नाथ मंदिर में शयन आरती में भक्तो ने भारी संख्या में आरती का लाभ लिया

रिपोर्ट गोविंद राठौड़
मंदसौर का पशुपति नाथ मंदिर एक आस्था का प्रतीक है जो की भव्य बना हुआ है निर्माण कार्य जारी है आधुनिक सूख सुविधा के साथ इसे तैयार किया जा रहा है जिससे बाहर से आने वाले भक्तो को कोई परेशानी न हो भगवान की शयन आरती में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी शयन आरती रात्रि 10:00 बजे आरती शुरु होती है भक्तो का इतनी रात्रि में भारी संख्या में शयन आरती में शामिल होना भगवान के प्रति प्रेम , आस्था, विश्वास और जागरूकता का प्रतीक है आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है प्रसाद में पान, गुलकन, मिठाई और खीर का वितरण किया जाता है जिसे भक्त बड़े उत्साह के साथ ग्रहण करते हैं|