छिमछिमा मंदिर में चोरी

रिपोर्टर- नित्यानंद सराहिया
तहसील विजयपुर से 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित छिम- छिमा .हनुमान जी का है जिस .में चोरों द्वारा 5 किलो500 ग्राम चांदी के आभूषणो चोरी की गई है भगवान हनुमान जी के चांदी के आभूषण हैं जिन्हे -वर्तमान कैबिनेट मंत्री श्री रामनिवास रावत द्वारा चढ़ाए गए थे जो की चोरों के द्वारा चोरी कर लिए गए हैं चोरी की घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जनता द्वारा शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की जा रही है इस घटना से हो जनता में भारी आक्रोश है पुलिस प्रशासन द्वाराजल्द से जल्द चोरी की घटना को सुलझाने का आश्वासन दिया गया हैऔरचोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं