कोठी नगर परिषद तथा तहसील का कुछ दलालों ने पैसा लेकर काम करवाने का ले रखा है ठेका

रिपोर्टर अखिल पाण्डेय
सतना जिले की कोठी तहसील तथा नगर परिषद कोठी में दलालों का बोलबाला चलता हुआ जी हां गांव से आने वाले भोले भाले लोगों को ये लोग अपनी बातों में फंसाकर काम करवाने के एवज में 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक लेते हैं कहीं राशन कार्ड बनवाने के नाम पर तो कहीं आय प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र तथा ईडब्ल्यूएस के नाम पर यहां तक की नगर परिषद कोठी में नल कनेक्शन तथा मकान की एनओसी के नाम पर भी अच्छी खासी रकम लेकर अपना जेब गरम कर रहे हैं ये दलाल भोले भाले लोगों को अपनी पहुंच मंत्री तथा अधिकारियों तक बताकर जल्द ही काम करवाने के नाम पर पैसा ऐंठते हैं और कई दिनों में कार्य पूरा नही होने पर जब जनता पूछती है तो ये दलाल फोन उठाना बंद कर देते हैं इस प्रकार के लोग अपने साथ साथ अधिकारियों भी नाम खराब करते हैं ये लोग अपने आप को भाजपा मंडल मीडिया का प्रभारी बताकर लोगों से पैसे लुटते हैं
नगर परिषद कोठी में अधिकारियों के चेंबर में बैठकर यही अपनी कलम चलाते हैं इनको कई बार कलम चलाते देखा गया है और कर्मचारी अपने चेंबर से नदारद रहते हैं क्या कर्मचारियों की सह से होता है पैसों का यह खेल या फिर