वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा अनेक विभूतियों को 4 अगस्त को सम्मान प्रदान किया जाएगा
रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज (उ. प्र.सनातन धर्म पुस्तकालय, बुधवारी कन्नौज मे जिला बरिष्ठ नागरिक समिति कन्नौज की कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष स्मरजीत अग्निहोत्री बरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता मे हुई और मुख्य विन्दु चार अगस्त को भव्य कार्य क्रम पर विचार हुआ l चार अगस्त को प्रातः 11बजे जिला बरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा कलक्ट्रेट मे गाँधी सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम मे मुख्यअतिथिके रूप मे जिलाधिकारी शुभरान्त शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द और बरिष्ठ पत्रकार आगरा क्षेत्रकेअरविन्द शर्मा शामिल होंगे l
अग्निहोत्री जी ने बताया कि कार्यक्रम मे उन विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा जिनकी बजह से उनके घर के माता पिता ब्रद्धा आश्रम नही गैर और आपने माता पिता द्वारा दिए गये व्यवसाय को आगे बढ़ाने मे अहम् भूमिका भी निभाई लिए समिति के अध्यक्ष ने बताया कि समिति उन अभिभावक लोगों को भी सम्मानित करेंगी जिन्होने अपने बेहतर पालन पोषण से अपने बच्चों कोबेहतर दिशा मे आगे बढ़ने त था समाजसेवा और बुजर्गो के सम्मान कायम रखने मे आगे रहकर खड़े होने का अधिकार दिया है श्री अग्निहोत्री जी ने बताया कि कार्यक्रम मे85 से अधिक चयनित लोगों का सम्मान किया जायेगा l
विदित होकि श्री अग्निहोत्री जी के इस समिति के अध्यक्ष पद पर रहते समिति ने ऐतिहासिक कार्य क्रम कारये है l जिसमे समाज के विभिन्न भागो मे कार्य करने बालो को सम्मान प्रदान किया गया l
बैठक मे उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष शकील अहम्द, शिव प्रकाश मिश्रा,सचिव वेदप्रकाश,. हनीफ,महेश चंद पाल, रामचंद्र दोहरे, रुकमंगल सिंह,अबुल कालाम,श्याम बाबू राठौर, आदेश नारायण सक्सेनामौजूद रहे l