परिवर्तन यात्रा में शामिल हुये अध्यक्ष महेन्द्र साहू के साथ संडी मंडल के भाजपाई ।

12 सितंबर को दंतेवाड़ा से निकली परिवर्तन यात्रा विजय संकल्प रैली की बड़ी आमसभा कसडोल में आयोजित की गई । सभा मे केन्द्रीय मंत्री श्रीपाद नाईक, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित प्रदेश के दर्जनों दिग्गज नेता शामिल हुये । इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल संडी के हजारों कार्यकर्ता एवं आम जनता मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी महेन्द्र साहू के नेतृत्व में कांग्रेस की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ शामिल हुये । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र ने कहा जिस प्रकार से 2003 में अजीत जोगी की कांग्रेस सरकार को बदलने के लिये तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा निकाला गया और भाजपा की सरकार बनी उसी प्रकार दंतेवाड़ा एवं जशपुर से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में निकली यह परिवर्तन यात्रा का बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ समापन होगा । इस यात्रा से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक माहौल बना है । निश्चित ही इस यात्रा से कार्यकर्ताओं में एक नया ऊर्जा का संचार हुआ है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी । परिवर्तन यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, शम्भूसिंह डहरिया, भीष्मदेव सोनवानी, डागेश्वर वर्मा, पुनीत वर्मा, कृतराम वर्मा, राजू बंजारे, पप्पू वर्मा, विजय कोशले, ओंकेश्वर वर्मा, उमेश यदु, निर्मला रजक, परमेश्वरी वर्मा, मिथलेश साहू, भारती साहू, ललिता धृतलहरे, चंपा वर्मा, धनेश्वरी साहू, प्रभा कोशले, हुलाश वर्मा, लीलाधर साहू, खिलेश्वर धृतलहरे, भानसिंह ध्रुव, श्यामू साहू, नंद जायसवाल, सुधेराम वर्मा, राहुल बघेल, रामेश्वर धीवर, दौलत यादव, ओमप्रकाश वर्मा, मुकेश साहू, हिमांशु वर्मा, यशवंत तिवारी, कमलनारायण साहू, कामेश्वर साहू, मनीष दीवान, परस साहू, मदन साहू, नाथू वर्मा, देवव्रत वर्मा, नंदू चन्द्राकर, विशाल चन्द्राकर, खेमराज साहू, खिलेन्द्र साहू, भरत वर्मा, गोपाला वर्मा, संतराम वर्मा, बालमुकुंद यादव, संतराम साहू, अशोक साहू, शरत पटेल, हुलाश बंजारे, मौजीराम वर्मा, राजू साहू, विक्की वर्मा, तोरण साहू, जगत फेकर, भगत वर्मा, रामगोपाल साहू, देवप्रकाश चंद्रवंशी, जगदेव साहू, देवसिंग ठाकुर, जयंत कुर्रे सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुये ।
रिपोर्ट पनमेश्वर साहू