स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नहीं होने से नाराज़ ग्रामीण जनों और स्कूल प्रभारी में जमकर हुई बहस

पत्रकार रामस्वरूप वर्मा
राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालोती गाँव का एक बहुत बड़ा चौका देने वाला मामला सामने निकल कर आया है जहां बच्चों की पड़ाई सही नहीं होने से नाराज़ सभी ग्रामीण वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है तथा वहीं आपको जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालोती में शिक्षकों द्वारा नहीं करवाई जाती है बच्चों की पड़ाई जिससे ग्रामीण और स्कूल के मासूम बच्चों ने स्कूल प्रभारी चंद्र शेखर सक्सेना पर लगाए गंभीर आरोप तथा वहीं ग्रामीण जनों से बात किया तो इनका कहना है कि बच्चों को स्कूल में पढ़ते कई समय हो गए हैं किंतु अभी तक बच्चों को ठीक से किताब भी पढ़ना नहीं आता है तथा वहीं सभी ग्रामवासियों द्वारा बताया गया है कि यहां पर 3 शिक्षक है किंतु कभी कभी आते हैं और कभी तो आते भी नहीं है और शिक्षक द्वारा स्कूल नहीं आने पर भी सरकारी रजिस्टर में प्रेजेंट चढ़ा दी जाती है और हमारे बच्चो पर आए दिन स्कूल की छत टपकती रहती है जिससे पढ़ाई करते वक्त बच्चों के साथ कभी भी हों सकता है हादसा एवं वहीं बच्चों ने भी स्कूल प्रभारी चंद्र शेखर सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे स्कूलों में शिक्षकों द्वारा कोई पड़ाई नहीं करवाई जाती है जिससे कभी कभी तो हमारा मन स्कूल आने में भी नहीं लगता है और हमें स्कूल में पेट भर खाना भी नहीं दिया जाता है तथा हम सभी बच्चों को सड़क पर बारिश का पानी भर जाने के कारण घर से स्कूल आने तक कभी परेशानियां आती एवं जब इस संबंध में स्कूल प्रभारी चंद्र शेखर सक्सेना जी से बात किया तो इनका कहना है हम जल्द ही बच्चों की पढ़ाई में सुधार करवाने का कार्य करेंगे
और हमारे स्कूल में जो छत टपक रही है उसके लिए नरसिंहगढ़ शिक्षा विभाग में कई बार आवेदन भी करवा दिया किंतु हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है
आखिरकार राजगढ़ जन शिक्षा विभाग द्वारा कियो नहीं दिया जाता कोई ध्यान