आरपीएफ ने 22बोरी तेंदूपत्ता वन विभाग को किया सुपुर्द

रिपोर्टर प्रकाश सिंह लोधी
ललितपुर अभी हाल ही मेंचलती ट्रेन में अवैध वेंडर ने ललितपुर बीना के बीच मुहासा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में खोलती हुई चाय यात्रियों के ऊपर गिरने से तीन यात्री बुरी तरह झुलस गए थे यात्रियों में मची अफरा तफरी से दो यात्री ट्रेन के नीचे कूद गए जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत होने से सारे रेल मंडल में हड़कंप मचा हुआ था जिसके चलते रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों की संज्ञान में आते ही सभी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल को अवैध वेंडर के खिलाफ अभियान चलकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश के क्रम में आरपीएफ निरीक्षक द्वारा ललितपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें स्वयं आरपीएफ निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण मिश्र,समर सिंह एवं प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार सोनी,सुरेंद्र कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 के बीना छोर पर दिनांक 29 जुलाई रात्रि को09 बोरी एवं 30 जुलाई की सुबह13 बोरी लावारिस हालत में मिलीं प्रतिबंधित तेंदूपत्ता बोरियों को कब्जे में लेकर आरपीएफ थाने लाया गया,और वन-विभाग कार्यालय ललितपुर को सूचित किया गया,जिस पर बीट प्रभारी वन विभाग ललितपुर उमराव प्रसाद कुशवाहा ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उक्त सभी22 बोरियों का निरीक्षण करते हुए उनमें प्रतिबंधित तेंदूपत्ता होना बताया,साथ ही संपूर्ण तेंदूपत्ता की अनुमानित कीमत ₹23 हजार एवं वजन लगभग11 कुंतल होना बताया। तदुपरांत सुपुर्दगीनामा के तहत उक्त सभी 22बोरियों को उक्त बीट प्रभारी वन विभाग ललितपुर को सुपुर्द किया गया। आरपीएफ प्रभारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह सघन चेकिंग अभियान अवैध वेंडर नशीले पदार्थ इत्यादि अवैध सामग्री के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा