रोहिणी नक्षत्र पर घने जंगल में विराजमान 12 खेड़ापति हनुमानजी
रिपोर्टर कालूराम जाट
खरगोन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में युवाओं द्वारा काटकूट सहित ग्राम के सूदूर वन क्षेत्र में स्थित 13 खेड़ापति हनुमान जी का चोलावरण किया गया क्षेत्र की खुशहाली व अच्छी बरसात की कामना को लेकर बुधवार सुबह रोहिणी नक्षत्र की शुभ बेला में गांव के बाहर स्थित सूरजकुंड खेड़ापति हनुमान मंदिर पर चोलावरण व सुंदर काण्ड पाठ तथा आरती की शुरुआत के साथ करीब दो दर्जन दो पहिया वाहन व ट्रैक्टर से जय श्रीराम के जयकारों के साथ हनूमान भक्त युवाओं ने उबड़-खाबड़ दूर्गम रास्तों से घने जंगलों में स्थित खेड़ापति हनुमान जी की प्रतिमाओं का विधी विधान से चोलावरण किया गया करीब 30 किलोमीटर की परिधि में अलग अलग स्थानों पर विराजमान खेड़ापति पर जाकर बरसते पानी के बीच चोलावरण व सुंदर काण्ड जारी रखा युवाओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था रखी गयी शाम के समय सभी भक्तों ने सूरजकुंड हनूमान मंदिर पहुंचकर आरती में सम्मिलित हुए तथा प्रसाद वितरण किया गया घने जंगल में चोलावरण के दौरान युवाओं में अत्यधिक जोश और उत्साह नजर आया इन युवाओं ने बताया कि साल भर में एक बार इन खेड़ापति हनूमानजी के दर्शन करके मन को अपार शांति का अनुभव होता है साथ ही ग्राम में आने वाली हर बाधा भी दूर होती है