राजनीतिक उपेक्षा का हो रहा शिकार पुठोली गांव
रिपोर्टर – संजय कुमार
चित्तौड़गढ़ न्यूज – चित्तौड़गढ़ से मात्र 9 किलोमीटर दूर पुठोली गांव राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है जहां शाम होते ही पुरानी आबादी में लाइट काट दी जाती है रात को बच्चे बूढ़े से परेशान होते दिखाई देते हैं जिम्मेदार व्यक्ति तकनीकी कारणों का हवाला देखकर पल्ला जड़ देते हैं लगभग आधा सावन बीत जाने के बाद भी नई आबादी में पिछले 10 दिनों से लोगों के घरों पानी नहीं पहुंच रहा , लोग अपने स्तर पर टैंकरों से पानी पांच पांच सौ रुपए देकर डलवा रहे है लेकिन लेकिन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है क्योंकि उनको तो तनख्वाह राजस्थान सरकार से मिलती है ग्रामीणों से नहीं ,उनको ग्रामीणों की सुध लेने को समय कहां , सरपंच एक और जहां अपने चाहतों को फायदा पहुंचाने एवं मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं उन्हें जनता की समस्याओं से को लेना देना नहीं है सरपंच ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है गांव के सरपंच ने है हठधर्मिता की सारी हदें पार कर दी लेकिन आप लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है जब कोई समस्या होती है तो उसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर ठंडे बस्ती में डाल दिया जाता, अगर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो ग्रामीणों को बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है