ग्राम पंचायत गुमगांव दावाझिर मैं शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन।
रिपोर्ट-वीरेंद्र धाकड़
चांद/ग्राम पंचायत गुमगांव दावाझिर में लगभग 1000 एकड़ शासकीय भूमि पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर बैठे हैं जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की गांव की मावेशीयो का चारागाह पूरी तरह नष्ट हो गया है और वहां पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए जो जगह गायों की चरने की थी वहां पर अवैध रूप से कृषि की जा रही है सी एम मोहन यादव ने भी साफ निर्देश भी दिए है कि गोचर के लिए शासकीय भूमि सुनिश्चित करें। इसी विषय को लेकर आज पंचायत गुमगांव के लोगों ने सर्व सहमति से चांद तहसील में तहसीलदार इंद्रसेन तुमराली को ज्ञापन सौपा और ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई की मांग की तहसीलदार ने कहा जिन लोगों ने शांतिधाम में अतिक्रमण किया था उनको नोटिस जारी कर आदेश किया जा चुका है वही बंजर भूमि की भी जांच कर नोटिस जारी कर एक साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।