नेशनल हाईवे पर बैठी आबारा मबेशी को बांधे चमकीले रेडियम बेल्ट
रिपोर्ट नीरज सेन
लटेरी मै पारसनाथ सेवा संघ के युवाओं की बड़ी पहल देखने को आई है
लटेरी में नेशलन हाईवे पर लगातार हो रहा है आवारा मवेशियों के साथ एक्सीडेंट आय दिन देखने को मिल रहे हैं एक्सीडेंट को रोकथाम के लिए जैन समाज के युवाओं ने गायों के गले में चमकीले रेडियम बांधकर गायों की सुरक्षा की जिससे बड़े वाहन छोटे वाहन बालों को पता चल सके की आगे गाय बैठिए है रात के समय अंधेरे में अक्सर लोग सड़क पर बैठी गायों से टकरा जाते थे ज्यादातर लोग घायल होते है, कई बार तो घायलों की मौत भी हो जाती है तथा गायों की मौत भी हो जाती है जैन युवाओं का ग्रुप श्री पारसनाथ सेवा संघ लटेरी ने इन घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क पर बैठने वाले गायों की सेवा के लिए आगे आये है गायों के गले में चमकीले रेडियम बेल्ट पट्टी बांधी जा रही है इसका उदेश्य एक ही है गौ सेवा के साथ सड़क हादसों को रोकना जिससे गायों और राहगीरों की जान सुरक्षित रहें
श्री पारसनाथ सेवा संघ के संरक्षक अभिषेक जैन एवं अध्यक्ष हर्ष जैन ने बताया कि गाड़ियों की टक्कर सबसे ज्यादा नेशनल हाइवे पे होती है राष्ट्रीय मार्गो में वाहन की गति तेज होती है दिन के उजाले में वाहन चालक को तो सामने का दृश्य दिख जाता है लेकिन रात में वह ज्यादा दूरी तक नहीं देख सकता कारणवश वह गति को नियंत्रित नहीं कर पाता और वाहन पशुओं से टकरा जाती है। जिसमें उनकी जान चली जाती है फिर श्री पारसनाथ सेवा संघ लटेरी द्वारा पशुओं के गले में चमकीले रेडियम से बनी बेल्ट बांधने का काम किया जा रहा है प्रत्येक शाम दो से तीन घंटे श्री पारसनाथ सेवा संघ के युवाओं की टीम सड़कों पर जा कर गायों के गले में चमकीले बेल्ट बांधती है जिससे गायों की सुरक्षा हो सके और दुर्घटना कम से कम हो सके