कावड़ यात्रा की तैयारी पूरी! आज नगर के श्री राम मंदिर से निकाली जायेगी सर्वमंगल कावड़ यात्रा

रिपोर्ट उमेश चौहान
मुलताई; सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति द्वारा दिनांक 2 अगस्त से दिनांक 5 अगस्त तक सर्वमंगल कावड़ यात्रा की तिथि तय की गई हैं। इसके बाद से ही यात्रा को लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति के शिवभक्तों द्वारा घर घर जाकर पीले चावल देकर कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा हैं। सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से इस कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शिवधाम सालबर्डी चलकर मां ताप्ती के जल से भगवान शिव का जल अभिषेक करने की अपील की हैं।
कावड़ यात्रा की सभी तैयारी सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति के शिवभक्तों द्वारा कर ली गई हैं। कावड़ बनकर तैयार हैं। यात्रा के दौरान सभी पड़ाव पर रुकने, भोजन जल पान की व्यवस्था कर ली गई हैं। यात्रा के दौरान और सभी पड़ाव के लिए यात्रा समिति के शिवभक्तों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। सर्वमंगल कावड़ यात्रा मां ताप्ती की पवित्र धर्म नगरी श्री क्षेत्र मुलताई से निकलेगी। यात्रा 2 अगस्त को ताप्ती तट स्थित श्री राम मंदिर से सुबह 11 बजे निकलेगी। यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण के तहत एक पेड़ मां के नाम से जगह जगह पौधारोपण किया जाएगा। स्वच्छता अभियान चलाएं जायेंगे। गौ पूजन, कन्या पूजन और नदी पूजन कर आशीर्वाद लिया जाएगा। सभी शिवभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही हैं। जय भोलेनाथ 🙏🚩सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति।