जोबट विधायक के पुत्र और शराब कंपनी के ठेकेदार के बीच विवाद में फायरिंग, 2 घायल
रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब
इंदौर/आलीराजपुर. नगर की केशवनगर कॉलोनी में मंगलवार रात को जोबट विधायक सेना पटेल एवं कांग्रेस के नेता महेश पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल और कॉलोनी के एक मकान में किराए से ऑफिस चला रहे शराब कंपनी के ठेकेदार के बीच विवाद में हवाई फायरिंग हो गई। वाहनों के कांच फूट गए। वहीं, दो लोग घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों का विवाद थाने तक पहुंच गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। विवाद बढ़ता देख शराब कंपनी के ऑफिस के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई। रात को पुलिस ने पुष्पराज पटेल की शिकायत पर शराब कंपनी के 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, शराब कंपनी के कर्मचारी सुनील डींगरा की ओर से की गई शिकायत पर 7 लोगों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गई। बुधवार । को घटना के विरोध में कांग्रेस ने शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी और आतंक के खिलाफ कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेड़ेकर और एएसपी प्रदीप पटेल को ज्ञापन सौंपकर शराब ठेकेदार रिंकू भाटिया और उसके गुंडे साथियों के खिलाफ कार्रवाई कर विधायक पुत्र पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं होने पर जिलाबंद करने के चेतावनी दी।
*आबादी वाले इलाके में कंपनी ऑफिस से दहशत*
केशवनगर कॉलोनी के रहवासियों ने बुधवार को कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेड़ेकर और एएसपी प्रदीप पटेल को आवेदन सौंपकर शराब कंपनी वालों का ऑफिस खाली करवाकर अन्य स्थान पर करवाने का आग्रह किया है। आवेदन में बताया गया कि कॉलोनी के कुछ मकान मालिकों ने ऑफिस कंपनी और अन्य लोगों को किराए से दे रखे है। जिसमें से एक मकान में शराब कंपनी का आफिस संचालित हो रहा है। जहां दिनभर बाहरी अज्ञात लोगों के वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। बीती रात इसी कंपनी के कर्मचारियों एवं अन्य पक्षों केबीच विवाद हुआ। जिसमें मारपीट के साथ फायरिंग की वारदात हुई। इसके बाद पूरी रात अफरा तफरी और अराजकता का माहौल रहा। इस घटना के बाद से कॉलोनी में भय और दहशत का माहौल है। रहवासी बच्चे, महिला-पुरुष डरे सहमे हैं। कॉलोनी में पूर्व में भी शराब कंपनी के ऑफिस, खनिज अधिकारी के निवास और आबकारी अधिकारी पर हमले एवं मारपीट के साथ फायरिंग जैसी घटनाए हो चुकी हैं। इसलिए रहवासी कालोनी से अपना आफिस खाली करवा कर अन्यत्र स्थानांतरित करवाने व सभी किराएदारों का अनिवार्य पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने का आग्रह किया है।
*कलेक्टर व एएसपी से मिले कांग्रेसी, कार्रवाई की मांग*
शराब कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किए गए विवाद से गुस्साई कांग्रेस ने कलेक्टर और एएसपी को ज्ञापन सौंपा। विधायक सेना पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल, जिकां अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी और कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा जिले में देशी-विदेशी शराब के ठेकेदार रिंकू भाटिया और उसके गुर्गे बंदूक की नोंक पर ठेका चला रहे हैं। गुंडागर्दी से क्षेत्र में भय व्याप्त है। 30 जुलाई की रात केशव नगर में 20 से 30 गुंडों ने पुष्पराज पटेल और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर 4 फायर किए। ज्ञापन में कहा भाटिया ने जब से ठेका लिया है तब से जिले की फिजा बिगड़ गई है। बाहर के प्रांतों से आए गुंडे-बदमाश धारदार हथियारों से जनता और दुकानदारों को धमका रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की मिली भगत से ठेकेदार द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। कांग्रेस ने ठेका निरस्त कर विधायक पुत्र और साथियों पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जांच की जा रही है
रात्रि को हुए विवाद के बाद दोनों पक्षो के विरूद्ध पुलिसने प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहे है। जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। मैंने कांग्रेस नेताओं को समझाइश देते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
*डॉ. अभय अरविंद बेडेकर,* कलेक्टर, आलीराजपुर
*पांच आरोपियों को राउंडअप किया है*
◆ मामले में केस दर्ज कर लिया है। पांच आरोपियों को राउंडअप किया है। एक पक्ष शराब से जुड़ा हुआ है, मूल मुद्दा क्या था यह विवेचना के बाद पता चलेगा। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
*प्रदीप पटेल,* एएसपी, आलीराजपुर
*जिले में कानून व्यवस्था ठप हो गई है*
◆ जिले में शराब माफिया आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। बाहर से आकर यहां गुंडाराज चलाया जा रहा है। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है उन्हें गिरफ्तार किया जाए वरना हम जिला बंद का आह्वान करेंगे।
*सेना पटेल, विधायक,* जोबट