ब्राह्मण महासभा द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का किया गया अभिनन्दन

रिपोर्ट – कान्ति भूषण त्रिपाठी
दबंग केसरी देवतालाब – अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा शिव नगरी देवतालाब स्थित शिव मैरिज गार्डेन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम के मुख्य आतिथ्य में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात आयोजक मंडल द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का गज माला से अभिनन्दन किया गया साथ ही मंचासीन अतिथियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल तिवारी द्वारा अभिनन्दन पत्र का वाचन कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथि युवा नेता राहुल गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी केशव प्रसाद मिश्र मऊगंज, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह,रामलषन सिंह महगना, शिवपूजन शुक्ल, पुष्पेन्द्र गौतम रमेश पाण्डेय का शाल श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया गया कार्यक्रम में नर्मदा पयासी,शिववती नन्दन प्यासी, अखिलेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकता मौजूद रहे।