समाज सेवी संगठन के वित्त पोषण के लिए कदम उठाना जरुरी श्री मति विद्या चौरे,,हिन्दू सनातन सेवा मप्र

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी देपालपुर मप्र
कई बार देखा गया की सरकार एनजीओ के माध्यम से कई कल्याण कारी योजनाओं को चला कर वित्त पोषण करती हैँ, ऐसे ही एक संस्थान
मां संतोषी ,ग्रामीण विकास सेवा समिति, के द्वारा गरीब एवं विकलांग बच्चों को भोजन करवाया गया, मां संतोषी ग्रामीण विकास सेवा समिति लगातार धर्म के कार्य कर रही है, गरीब एवं भूखे बच्चों तक भोजन एवं कपड़ों की व्यवस्था कर रही है, समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारी समिति का एक ही उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा भूखा ना सोए ,समिति के सदस्य विगत कई वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं, जहां भी गरीब है वह विकलांग बच्चे दिखे उन तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इस नेक कार्य के लिए समिति के अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहां के आगे भी हमारी समिति लगातार निस्वार्थ रूप से धर्म के कार्य में इसी तरह लगी रहेगी
ऐसे समाज सेवी संस्थान पर सरकार कब ध्यान देगी समझने वाली बात हैँ