शा.उ.मा.विद्यालय कठिया -रांका में किया गया वृहद वृक्षारोपण
रिपोर्टर संतोष कुमार यदु
रायपुर : बेमेतरा जिला मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया – रांका में वृहद वृक्षारोपण किया गया । जिसमें स्कूल के
छात्र-छात्राओं ,शिक्षक – शिक्षिकाओं ,प्राचार्य एवं पर्यावरण प्रेमी संगठन के सहयोग से स्कूल प्रांगण में 51,फलदार, छायादार, ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण में हमारे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्री राहुल टिकरिया जी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात अतिथियों को गमछा देकर सम्माननित किया गया। स्कूल के प्राचार्य ओ पी टंडन ने पेड़ पौधे एवं वृक्षारोपण के बारे में बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इन्हीं बदौलत आज हम जिंदा है, पेड़ पौधे काटने की वजह से आज वातावरण में असंतुलन पैदा हो गया है । जिसकी वजह से लोगों को ऑक्सीजन खरीदना पड़ रहा है हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे ताकि प्रकृति का जो अनमोल उपहार है उसे पैसे से ना खरीदा ना पडे।टिकरिया जी ने पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य गांव-गांव में किया जा रहा है बहुत उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य नेक और सराहनी कार्य है मैं पर्यावरण प्रेमी संगठन की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वृक्षारोपण में स्कूल के बच्चे, प्राचार्य ओपी टंडन, तिवारी सर ,खलखो मैडम, हमारे मुख्य अतिथि राहुल टिकरिया ,डॉक्टर डीपी वर्मा, संगठन अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साहू, सचिव गणेश साहू, सदस्यगण चम्मन निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू ,परदेसी राम साहू आदि उपस्थित रहे।