सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने साहबगंज में किया प्रवास

सेवा_पखवाड़ा के अन्तर्गत आज साहबगंज शक्ति केंद्र के आचार्य नरेन्द्र देव नगर वार्ड के दलित बस्ती मे अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह जी का प्रवास हुआ, सांसद जी से आम लोगों ने अपने दुख सुख को बांटा एवं साथ में भोजन प्रसाद को ग्रहण किया एवं विभिन्न गणेश पूजा पंडालो का दर्शन लाभ भी प्राप्त हुआ। वार्ड के पार्षद अनूप जी पूर्व पार्षद श्रीमती शकुंतला जी एवं वार्ड के कार्यकर्ताओं को विशेष आभार ।
रिपोर्ट -अजय मिश्र