टोल रोड़ टर्न झाड़ियों से पट गया रहता हे हादसों का भय

रिपोर्ट निसार पठान
जिम्मेदारो का ध्यान नहीं, बारिश के पहले कटवाना पड़ती है झाड़ियां
बाग – कुक्षी एवं बाग के बीच रामपुरा टोल रोड़ के टर्न में झाड़ियों के बड़ जाने आने जाने वाहनों के लिये अंधा टर्न हो गया है । यहां से वाहन निकालते समय हादसे का भय बना रहता है । वाहन चालक बताते हैं कि इस टर्न में झाड़ियों का इतना जाल बिछ गया है कि सामने कोनसा वाहन आ रहा हे या कोन आ रहा हे नजर ही नहीं आता अगर यहां पर वाहन चालक की जरासी चूक में बड़ा हादसा हो जाए क्योंकी दोनों छोर से आने वाले छोटे बड़े वाहनों के लिए यह अंधा मोड़ ही है । दोनों तरफ से नहीं दिखता झाड़ियां सड़क तक आ गई हो जिसके कारण रोड़ ओर टर्न का पता ही नहीं चलता ।
बारिश से पहले झाड़ियों की सफाई करना होता है
वेसे देखा जाए तो नियम अनुसार जिम्मेदारो की यह जिम्मेदारी रहती है कि मार्च व जुन मे दुर्घटना वाले ऐसे स्थानों से झाड़ियों को साफ किया जाता है परंतु इस ओर फिलहाल किसी का ध्यान नहीं गया है । जब की इस मार्ग से हर वो आला अधिकारी निकलता है जो इन नियमों से वाकिफ हैं मगर उसके बावजुद भी इस हादसे वाले टर्न पर कोई एक्शन नहीं ले रहे । ओर सरपट निकल जातै है । क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहै । तब जागेगे अगर समय रहतै इस टर्न से झाड़ियों को नहीं काटा गया तो किसी दिन बड़े हादसा जन्म लेगा