Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

संसद में गरजा नर्मदा माटी का लाल सांसद ने देसी कहावत कहते हुए विपक्ष को कहा मूसर चंद

रिपोर्टर उमेश सिंह राजपूत

गन्ना जोन क्षेत्र घोषित करने, सहकारी मिल का गठन, नर्मदांचल लोक, धान का जी आई टैग, गेहूं और मूंग के प्रोसेसिंग यूनिट, स्टॉप डैम, पचमढ़ी के पर्यटन को विकसित करने की अपेक्षाएं रखीं सांसद ने संसद भवन नई दिल्ली में 18वीं लोकसभा के द्वितीय संसद सत्र में सोमवार को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बजट पर अभिभाषण करते हुए होशंगाबाद नरसिंहपुर रायसेन की जनता जनार्दन की ओर से आभार प्रकट किया। श्री चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया है वह माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता एवं विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति करने वाला है। यह बजट देश के विकास और ‘किसान, महिला, युवा और गरीबों के कल्याण का बजट है।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने विपक्ष के आरोपी को गलत ठहराते हुए कहा कि हमारे गांव में देसी कहावत चलती है जो विपक्ष पर सही बैठती है कि “करी न खेती परे फंद इस कारण जे मूसर चंद” इन्होंने कभी खेती नहीं की इसलिए इन्हें किसान दर्द भी पता नहीं और जब कांग्रेस ने नीतियां बनाई तो खेती घाटे में चली गई। कांग्रेस की गलत नीतियां के कारण किसान का बेटा खेती छोड़ चुका था। कोई किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाह रहा था। जब मोदी जी की सरकार सरकार आयी और कृषि विकास पर जोर दिया। तो खेती के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा और जिसके कारण आईटीआई करे बच्चे भी खेती की ओर लौट रहे हैं। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का प्रावधान जो इस बजट में किया उसके लिए मैं मोदी जी का धन्यवाद देना चाहता हूं। जो विपक्ष आरोप लगता है वह किसी राज्य तक नहीं पूरे देश का बजट है। उंगलियां छोटी पड़ गई नाखून इतने बढ़ गए कुछ जुगनुओं के काफिले मोदी जी के पीछे पड़ गए। माननीय विपक्ष के नेता कहते हैं कि हमको डर लगता है तो तुमको डर लगा भी चाहिए क्योंकि डर उनको को लगता है जिनके कर्मों में दाग है हम तो किस के बेटे हैं हमारे सीने में आग है। अपने क्षेत्र की अपेक्षाओं को रखते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि हमारा नर्मदा माटी का क्षेत्र है हमारे नरसिंहपुर को गन्ना जोन क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए, सहकारी मिल का वहां पर गठन किया जाए। नर्मदांचल लोक बनाया जाए, जी आई टैग धान को दिया जाए, गेहूं और मूंग का क्षेत्र है इसलिए वहां पर गेहूं और मूंग के प्रोसेसिंग यूनिट डाले जाएं, हर क्षेत्र को पानी मिले इसके लिए छोटे-छोटे स्टॉप डैम बनाए जाएं, पचमढ़ी के पर्यटन को और अधिक विकसित किया जाए। श्री चौधरी ने कहा कि यह बजट किसानों की आय को बढ़ाने मजबूत अधोसंरचना, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। जो ‘किसान, महिला, युवा और गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। जो हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर पेश किया है।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!