Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

डेढ़ साल पूर्व खोया सोने के जेवरात, मोबाईल सहित पर्स को ब्यौहारी पुलिस ने ढूड कर दिलाया वापस, ?

लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार

यह पहली बार सुनने मे आया है कि किसी का वर्षो पुराना गुमा हुआ कीमती सामान उसे मिल गया हो लेकिन आप जानकर हैरान रह जाऐगे कि जिस थाने की पुलिस के ऊपर आऐ दिन झूठे मुकदमे लापरवाही सहित भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे अब उसी थाने मे दमदार टीआई अरुण पाण्डेय के आते ही सब बदल गया भ्रष्टाचार मुकदमेबाजी और लापरवाही पर अब लगाम लग चुकी है । उल्लेखनीय है कि जनपद के एक रिटायरमेन्ट कर्मचारी पाण्डेय का रुपयो से भरा बैग एक बस से गायब हो गया था लेकिन निरीक्षक अरुण पाण्डेय के अथक प्रयासो से बैग बरामद हुआ ऐसे कई मामले है जो अपने अल्प कार्यकाल मे करके दिखाऐ है । ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब डेढ साल पुराने एक मामले मे बडी सफलता पुलिस के हाथ लगी जब मोबाईल पर्स सहित कीमती करीब 2 लाख 50 हजार रूपये का कीमती जेवरात.पाकर फरियादिया एवं उसके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आई इसके पीछे कडी मेहनत करने वाले थाना प्रभारी सहित स्टाफ का धन्यवाद करते नही थक रहे परिजनो ने बताया कि डेढ साल पहले हमारा ऐ कीमती सामान गुम हो गया था हम इसकी उम्मीद छोड चुके थे लेकिन ब्यौहारी टी आई ने अटूट मेहनत करके ना सिर्फ हमारा पर्स मोबाइल और कीमती जेवरात वापस दिलाया अपितु पुलिस पर से उठता हुआ भरोसा एक बार फिर से कायम हुआ है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.12.2022 को फरियादिया सकीला बानो पति अफजल खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरी थाना अमलाई जिला शहडोल ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि आज चुंगी नाका ब्यौहारी से अपने मायके ग्राम खैरा के लिये आटो मे बैठकर जाते समय मेरा एक लेडीज पर्स जिसमे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का एक नग मोबाईल एवं 3 हजार रुपये नगदी रकम थी जो रास्ते मे कहीं गिर गया है ।

ब्यौहारी पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मोबाईल की सम्पूर्ण जानकारी सायबर सेल शहडोल भेजी गई एवं सायबर सेल के माध्यम से उस पर लगातार नजर बनाये रखा गया जो करीब डेढ़ साल बाद गुम हुआ मोबाईल की लोकेशन ग्राम खैरा मे प्राप्त हुई जो मोबाईल उपयोगकर्ता पुष्पा यादव पति रामभजन यादव निवासी ग्राम खैरा थाना पपौंध से पूछताछ की गई जिसमे उसके द्वारा करीबन डेढ़ वर्ष पहले ग्राम जमोडी के आम रास्ते मे एक लेडीज पर्स गिरा हुआ पाना तथा उस पर्स मे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार नगदी रखा हुआ मिलना बतायी, जिससे सभी खोया हुआ समान को बरामद कर फरियादिया को बुलवाकर पहचान करवाकर फरियादिया को सुपुर्द किया गया ।

ब्यौहारी पुलिस द्वारा सायबर सेल शहडोल की सहायता से लगातार प्रयास एवं कड़ी मेहनत कर फरियादिया का खोया हुआ एक सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार नगदी कुल कीमती 2 लाख,50,हजार रू. का सामान फरियादिया को वापस दिलाया गया जिससे फरियादिया एवं उसके परिवार के मायूस चेहरे पर पुनः मुस्कान आयी । उक्त सराहनीय कार्य श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण कुमार पाण्डेय, उनि विजेन्द्र मिश्रा, उनि कपिल कांत तिवारी, प्र.आर. 764 नारेन्द्र उपाध्याय, प्र.आर. 510 ललिता पटेल, आर. 295 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. 642 संजय द्विवेदी, आर.214 अमृत यादव, आर. 762 गंगासागर गुप्ता एवं आर. सत्यप्रकाश मिश्रा (सायबर सेल शहडोल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही । गौरतलब है कि जब से थाना प्रभारी के रूप मे अरुण पाण्डेय ने कमान सम्भाली है तब से लगातार स्थानीय पुलिस कडी मेहनत और सराहनीय कार्य कर रही है कुछ ही दिनो पहले 5 चोरियो का खुलासा और लाखो रुपयो का मसरूका बरामद कर चोरो को दबोचा गया था जिससे निरीक्षक अरुण पाण्डेय की चौतरफा प्रसंसा हो रही है ।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!