पोहरी नगर परिषद बनी लोगो के लिए अभिसाप

रिपोर्टर:- विशाल शर्मा
हम बात कर रहे हे पोहरी नगर परिषद में आने वाले वार्ड क्रमांक 11 जिसमे जो की सबसे व्यस्त जगहों में से एक है जो तहसील कार्यालय के सामने बनी दुकानों और कृषि विभाग के ऑफिस में पानी भर गया हे कृषि विभाग ऑफिस में रक्खे हुआ कट्टे पानी में डब गए है और दूसरी तरफ लोगो को दुकानों तक जाने के लिए रास्ता भी नही बचा और बहा पर लगा हुआ नगर परिषद द्वारा एक ट्यूबवेल लगा हुआ है जिसके बिजली के तार खुले में डाले हुए हैं जिसमे कभी भी कोई जन हानि होने की आशंका बनी हुई है
बही दूसरी ओर नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 4 नयागॉव में
आज रात बारिश से पी एम आवास योजना जो 2016_17 मे बनाई गई थी,
वह आज रात छत टूट कर धराशाई हो गई,जिसमे दबने से
2 लोंग घायल हो गए,जिन्हें पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो लोग सुरक्षित है
**इनका कहना है*
(1)पोहरी वार्ड क्रमांक में हर बार का यही हाल है हमने नगर परिषद में काफी बार इसके लिए आवेदन कर दिया और पार्षद को भी बोला पर कोई भी कार्यबाही नही की गई जिससे सभी वार्डवासी बहुत दुखी है कभी भी कोई भी घटना हो सकती है
*शिवम श्रीवास्तव दुकानदार*
(2) मेरे दुबारा काफी बार नगर परिषद में लिखित आवेदन किए गए है पर कोई भी सीएमओ नहीं होने से कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है लोगो की काफी शिकायत आराही है में जाकर देखता हु और मेरे दुबारा हर संभब प्रयास किया जाएगा
*नीतू शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 11*