जैसलमेर शहरी क्षेत्र में सफाई,पानी-बिजली आदि की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये।
रिपोर्टर-ललित रतनू
जैसलमेर 01 अगस्त। जैसलमेर शहरी क्षेत्र में सफाई, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था को निरन्तर सुचारु रखे जाने एवं इस सम्बन्ध में समस्या का मौके पर समाधान करने के लिए जिला कलक्टर प्रताप ंिसंह ने एक आदेश जारी कर वार्डो के लिय 09 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला कलक्टर श्री सिं द्वारा जारी आदेश के अनुसार सचिव, नगर विकास न्यास जितेन्द्रसिंह नरुका को वार्ड संख्या 41 से 45 (पांच वार्ड) के लिये प्रभारी अधिकारी लगाया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार को वार्ड संख्या 1,2,21,22 व 40 के लिए, आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सौढ़ा को वार्ड संख्या 16 से 20 (पांच वार्ड), उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास महेश गुप्ता को वार्ड संख्या 32 से 35 व 39 के लिए, उपनिदेशक महिला एवं अधिकारिता अशोक कुमार गोयल को वार्ड संख्या 3,13,14,15 व 25 के लिए प्रभारी अधिकारी लगाया है।
इसी प्रकार खेल अधिकारी राकेश विश्नोई को वार्ड संख्या 4,5,11,12 व 29 के लिये, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा को वार्ड संख्या 6 से 10 के लिये (पांच वार्ड), जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कूम्पसिंह को वार्ड संख्या 23,24,26,27 व 37 के लिये तथा सहायक अभियंता जिला परिषद चम्पालाल को वार्ड संख्या 28,30,31,36 व 38 के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार ये प्रभारी अधिकारी आवंटित वार्डो का निरीक्षण कर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करेगें। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण करेगें। वे वार्ड क्षेत्रों की बिजली की समस्या के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित कर बिजली व्यवस्था सुचारु करायेगें वहीं पानी की समस्या से संबंधित वार्डवासियों से फीडबैक प्राप्त करेगें एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर जलापूर्ति सुचारु करायेगें। प्रभारी अधिकारी प्रत्येक वार्ड में सप्ताह में दो दिन निरीक्षण करेगें –000–