उद्यानिकी विभाग की योजना का लाभ लेकर किसान श्री देवेन्द्रसिंह ने वर्मी कम्पोस्ट की यूनिट लगाई

रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
वर्मी कम्पोस्ट की यूनिट से किसान जैविक खाद बनाकर कर रहे है विक्रय देवास 03 अगस्त 2024/ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, वहीं अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ भी हो रहे हैं। इन्हीं किसानों में विकासखण्ड खातेगांव के ग्राम पिपल्यानानकर के किसान देवेन्द्रसिंह पिता अशोकसिंह तोमर हैं, जिन्होंने उद्यानिकी विभाग की महत्ती योजना का लाभ लिया है किसान श्री देवेन्द्रसिंह को उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी फसलों में जैविक खाद के उपयोग एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया। वर्मी कम्पोस्ट की एक यूनिट उद्यानिकी विभाग के माध्यम से स्थापित की गई, जिससे जैविक खेती की शुरूआत की गई। किसान श्री देवेन्द्रसिंह द्वारा लगभग 28 क्विंटल जैविक खाद तैयार की जाकर बेची जा चुकी है एवं लगभग 60 क्विंटल जैविक खाद की बुकिंग है। जैविक खाद का भाव मुझें 15-20 रूपये प्रति किलोग्राम के मान से प्राप्त होता है। श्री देवेन्द्र सिंह द्वारा वर्मी बेड में केचुओं का उत्पादन भी किया जा रहा है, उन्होंने लगभग 40 किलो केचुओं का भी विक्रय किया गया है किसान श्री देवेन्द्रसिंह कहते है कि उन्हें उद्यानिकी विभाग अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिससे वे उद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर पा रहे है। किसान हितैषी योजनाओं के संचालन के लिए श्री देवेन्द्रसिंह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।