Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

कोर्ट में अधिवक्ताओं को एसडीयम के साथ गाली गलौज व मोबाइल छीन कर जूता फेकना पड़ा भारी दर्ज हुई FIR

रिपोर्ट विजय तिवारी

रीवा त्योंथर एसडीयम कोर्ट में घुसकर एसडीयम के ऊपर जूता फेकने का आरोप लामबंद हुए जिले भर के एसडीयम तहशील दार

रीवा में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच हुआ विवाद अब गर्माता जा रहा है पूर्व में हुए विवाद के बाद एक बार फिर एसडीएम कार्यालय में घुसकर एसडीएम के ऊपर जूता फेंकने व हमला करने की कोशिश करने का आरोप अधिवक्ताओं पर लगाया गया जिसके बाद मामले में घटना की निंदा करते हुए जिले भर के एसडीएम और तहसीलदार लामबंद हो गए हैं और राज सुरक्षा व दोषियों के विरुद्ध FIR और गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है ।

दरअसल मामला रीवा जिले के त्यौथर एसडीएम कोर्ट का है जहां एसडीएम संजय कुमार जैन के साथ हुई पूर्व में अभद्रता के बाद कल एक बार फिर गाली गलौज व जूता फेकने की हुई घटना से मामले ने तूल पकड़ लिया है । पूर्व में हुई घटना के बाद एक बार फिर गुरुवार को एसडीएम न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की है और तहशील कार्यालय में घुसकर एसडीयम संजय जैन के ऊपर जूता फेंका है और उन पर हमला करने की कोशिश की गई जिसके बाद इस घटना को लेकर जिले के समस्त एसडीयम तहसीलदार और कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और जिले भर के एसडीएम तहसीलदार एवं कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप एक दिन का अवकाश लेते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौपा है।

तहसील में अधिवक्ताओं के गुंडागर्दी चरम पर

एसडीएम संजय कुमार जैन ने बताया कि एसडीएम न्यायालय के अंदर कल एकजुट होकर अधिवक्ताओं ने एसडीयम के साथ गाली गलौज की और फिर उसके बाद उनके ऊपर जूते से हमला कर दिया बताया जा रहा है कि इस बार भी हुई इस घटना का वीडियो उनके द्वारा बनाया जा रहा था लेकिन उग्र हुई अधिवक्ताओं ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया ।

आक्रोशित एसडीएम और तहसीलदार हुए लामबंद FIR दर्ज कराने पहुंचे कलेक्टर के पास

घटना से आक्रोशी जिले भर के एसडीएम तहसीलदार एवं कर्मचारियों के द्वारा कलेक्टर प्रतिभा पाल को सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि इस घटना से न्यायालय की मर्यादा तार-तार हुई है घटना के बाद सभी अधिकारी एवं कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं इधर घटना के बाद जिले भर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया था कि जब तक आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तब तक राजस्व के कार्य करने की स्थिति में नहीं है उनका कहना है कि न्यायालय परिसर में हमेशा इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है इसमें कई बार आम आदमी भी न्यायालय के अंदर इस तरह की हरकत करता है जिसे न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंच रही है ।

विभिन्न धाराओं में देर शाम दर्ज हुई FIR

एसडीएम संजय कुमार जैन की शिकायत पर सोहागी थाना की पुलिस ने आधा 5 लोगों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है आपको बता दे की BNS धारा 132, 296, 352 (2) 191( 2) 190 ,221, 125,127(2),121(1) के तहत आरोपी संदीप पांडेय पिता नारायण पांडेय, राजेश चतुर्वेदी ,अनूप गौतम, समसुल्हक एवं एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जल्द ही सोहागी पुलिस के द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एसडीएम और तहसीलदारों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं किसी के साथ ना घट सके।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!