एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया किया

संवाददाता – कुलदीप बना
राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए अभियान *” एक पेड़ मां के नाम”* कार्यक्रम के तहत राजस्थान शिक्षक संघ – राष्ट्रीय उप शाखा सुनेल के द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बी आर सी एफ सुनेल में वृक्षारोपण किया गया ।
शिक्षको द्वारा कार्यलय परिसर में नीम ,अर्जुन , शीशम, नींबू व पीपल के उपयोगी पोधे लगाए गए ।
इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय महासमिति सदस्य अशोक गहलोत , जिलासभाध्यक्ष ब्रह्मानंद श्रृंगी, जिला संगठन महिला मंत्री मधु राठौर , जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार गुप्ता , प्रधानाचार्य भौम सिंह मीणा, विजय कुमार शर्मा ,उपशाखा अध्यक्ष हेमराज पांचाल , मंत्री बाबूलाल मेहर , कोषाध्यक्ष अंकित सोनी , सभाध्यक्ष गोपाल बैरागी , राजकुमार जाट , देवीराम बावजी आदि शिक्षक बंधु आदि उपस्थित रहे साथ ही संगठन ने पौधो की देख भाल की जिम्मेदारी ली गई एवम् हेमराज पांचाल ने वृक्षारोपण के संबंध में लोगो में जागृति का आह्वान किया गया।