सड़कों की दुर्दशा से जनता में पनप रहा है आक्रोश:

रिपोर्टर मोहम्मद फारूक
कांग्रेस ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर- बुरहानपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की और समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। विशेष तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने कलेक्टर से मांग की के जिले भर की सड़क बेहद खराब होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है वैसे भी इंदौर इच्छापुर राजमार्ग किलर हाईवे के नाम से कुख्यात है। सड़कों के गढढे और साइड पटरिया बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं ।बुरहानपुर शहर की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है बारिश में यह सड़के और भी खतरनाक साबित हो रही है। जनता लगातार यह मांग कर रही है कि सड़कों की दुर्दशा को सुधारा जाए। शहर की जनता में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश पनप रहा है।इसीलिए समस्याओं का यथा उचित समाधान किया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कैलाश चंद्र शर्मा ने भी ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं से कलेक्टर मैडम को अवगत कराया और समस्याओं के निराकरण की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर के माध्यम से सरकार से यह मांग की है कि जिले में सड़क परिवहन निगम की बसे प्रारंभ की जाए जिससे जनता को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन करने के लिए एक बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सके। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रिंकु टाक के साथ पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे, प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल, शेख रुस्तम और असलम खान मौजूद थे।
शेख रुस्तम
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर
2/8/24