पार्षद गण अध्यक्ष उपाध्यक्ष के प्रयासों से जलकर में हुआ संशोधन पूजा द्विवेदी ने कराया पारित

रिपोर्टर दुर्गेश त्रिपाठी
कोठी नगर परिषद अंतर्गत जलकर 120 रुपये ली जा रही थी जिससे कोठी की जनता को काफी परेशानी आ रही थी जिसको नगर परिषद समस्त पार्षद गण, अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य नगर परिषद अधिकारी पूजा द्विवेदी को प्रस्ताव भेज कर जानकारी दी व इसमें संशोधन करने के लिए अवगत कराया जानकारी मिलते ही पूजा द्विवेदी द्वारा आला अधिकारियों को सूचित कर जलकर में संशोधन करवाया अब से 75 रुपये प्रति माह लिया जाएगा CMO पूजा द्विवेदी ने बताया कि कोठी की जनता मेरा परिवार है और जनता के हित मे मैं निरंतर संलग्न हूं मेरे द्वारा जो भी कार्य होना चाहिए उसे मैं बिना किसी रुकावट के करूंगी मैं समस्त नगर परिषद के सदस्यों का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस कार्य करने में सहयोग किया*