बारिश के मोसम में भी ग्राम पंचायत बाग सेवा देने में तत्पर
रिपोर्ट निसार पठान
सरपंच की सक्रियता की हो रही प्रशंसा
बाग – ग्राम पंचायत बाग अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहकर नगर में सेवा देने का कार्य बड़ी जिम्मेदारी से कर रही है जो सेवा पिछले कार्यकाल में कभी नहीं मिली नगर में बेतहाशा बिजली कटौती के बावजुद भी समय समय पर नगर में पानी की पुर्ती गणेश भाई की ओर से बड़ी जिम्मेदारी से की जा रही है साथ ही नगर की सफाई हो या गली मोहल्लों में कचरा गाड़ी का घुमाना आंगन में जाकर कचरा लेना समय के साथ चल रहा है श्रावण माह के पवित्र पर्व के चलते स्टेटस लाईटो से नगर झकाझक नजर आ रहा है जिससे नगर में ग्राम पंचायत बाग के सराहनिय कार्य की प्रशंसा भी हो रही है । इस तेज बारिश में तमाम स्टेट लाईटो का जलना बड़ी बात है । वर्ना यहां महिनों स्टेट लाईटों का ना जलना रिकार्ड रहा है । रात बिरात महिलाएं पुरुष श्रावण महिने के चलते नगर से दूर मां बाघेश्वरी कै मंदिर में दर्शन करने जाते हैं । उन्हे आने जाने में कोई परेशानी कोई घटना ना हो इसको देखते हुए ग्राम पंचायत बाग द्वारा बाघनी नदी पर लाइट चकाचौध कर रखी है । इसमें सरपंच धर्मेन्द्र बामनिया की सक्रियता नगर में रंग ला रही हे ।