एक्सिक्स बैंक एटीएम बना आवारा मविसियो और कुत्तों का अड्डा , शहर में एटीएम चल रहे भगवान भरोसे

रिपोर्टर=शेखर ठाकुर।
राजनादगांव के शहर के अधिकांश एटीएम में आवारा पशुओं का जमावड़ा दिखता है जिसका जीता जागता उदाहरण है एक्सीस बैंक एटीएम और दूसरे बैंको के एटीएम के भी यही हाल है कही एटीएम मशीन में एसी बंद है कही एटीएम गाय के गोबर से भरा पड़ा है और कही तो एटीएम के अंदर कई दिनों से गंदगी पड़ी है पर बैंक इन सब चीजों से अनजान होके बैठा हुआ है और न ही एटीएम मशीनों में सुरक्षा गार्ड रखे है जबकि नियम के हिसाब से हर बैंक एटीएम में गार्ड होना अनिवार्य है पर बैंको की इसकी कोई परवाह नहीं है वो तो भगवान और पुलिस विभाग के भरोसे एटीएम चलवा रहे हैं इसलिए तो एटीएम में चोरी करने दूसरे स्टेट के लोग यहां पे आते है क्युकी वहा एटीएम में सब सुविधा है पर यहां नही और अगर एटीएम में चोरी या कोई घटना हो जाए तो बैंक द्वारा पुलिस विभाग पे करवाई और जिम्मेदारी डाल देते है जो की उचित नहीं है,ये सब बातो को ध्यान में रखना ,एटीएम को सुचारु रूप से चलवाना और उनकी कमियों का संज्ञान लेना पुलिस विभाग का कार्य नही है ये बैंक डिपार्टमेंट का काम है पुलिस विभाग अपना कार्य बखूबी निभा रहा है और बैक डिपार्टमेंट ये सब बातो से अनजान बेफिक्र होके अपनी बैंक शाखा में आंख मूंद कर बैठा है ।।।