चावल से लोड ट्रक को लूट कर भागे लूटेरे , बलरामपुर पुलिस ने नाका बंदी कर ट्रक के सांथ आरोपी को किया गिरफ्तार ।

बलरामपुर -जिले की रामानुजगंज पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर चावल लोड ट्रक लूटने के मामले में कार्यवाही की है, और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 24 सितंबर को रामानुजगंज स्थित 12वीं बटालियन कार्यालय के समने मुख्य सड़क के किनारे एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया था और चावल लोड ट्रक लूट अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे.. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जब जांच शुरू की तो झारखंड के गोदरमाना में संदिग्ध हालत में एक ट्रक मिला और उस ट्रक से चावल की बोरियां उतारते कुछ लोग नजर आए.. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच कर रामानुजगंज के दो आरोपी राजू गुप्ता और अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..बलरामपुर एसपी ने बताया की आरोपियों के निशानदेही से लूट के 12 लाख रकम के चावल और 40 लाख के ट्रक भी जप्त कर लिया गया है..साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है ..वही ट्रक ड्राइवर जिसकी हालत गंभीर है उसका उपचार अभी जारी है..जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर शिवकुमार साहू धमतरी के राइस मिल से चावल लेकर जब बिहार के हाजीपुर जा रहा था तभी आरोपियों ने लूट की नियत से ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया था।
रिपोर्टर- -देवेश दुबे