नौकरी दिलाने के नाम पर लिए पैसे, अब पैसे नहीं दे रहा ग्राम पंचायत सचिव

– युवक ने परेशान होकर कोतवाली में सौंपा आवेदन, पैसे वापस दिलाने की की मांग कोतवाली में आवेदन देने पहुंचा युवक।
शाजापुर। शहर के एक युवक ने ग्राम पंचायत सांपखेड़ा के पंचायत सचिव पर नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने और भर्ती निरस्त होने के बाद भी पैसे वापस न देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में युवक ने एक आवेदन कोतवाली व कलेक्टर कार्यालय में सौंपकर पैसे वापस दिलवाने और कार्यवाही की मांग की है।
रामदयाल नगर निवासी युवक दिलीप पिता स्व. रमेशचन्द्र कुम्भकार निवासी रामदयाल नगर ने थाना कोतवाली को दिए गए आवेदन में बताया कि विधानसभा में कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती के लिये आवेदन किया था। फार्म भरने के बाद उसने प्रजापति समाज के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सांपखेड़ा के सचिव मनोहर कुम्भकार निवासी काशी नगर शाजापुर से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि उनकी भोपाल तक पहुंच है और वह यह नौकरी उसे दिला देंगे। इसके बाद वे युवक को दो बार भोपाल भी ले गए। इसके बदले उन्होंने 5 लाख देने की बात कही। जब युवक ने बताया कि उसके पास इतनी राशि नहीं है तो तब ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि अभी 1 लाख पचास हजार रु. दे दो बाकी के नौकरी लगने के बाद दे देना। इस पर युवक ने उन्हें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से 1 लाख रू. की व्यवस्था कर अक्टूबर 2022 में उन्हें दे दिए। पैसे लेने के बाद ग्राम पंचायत सचिव ने युवक से कहा कि आपकी नौकरी के लिये बात कर ली है। युवक ने आवेदन में आरोप लगाया कि पैसे देने के 3 महीने के बाद जब वेकेंसी का फीडबेक लेने का कहा तो बोलते है में बात करता हूं। अभी फीडबेक नहीं लिया है। इसके बाद दिलीप को पता चला कि विधानसभा भोपाल की वेकेंसी केंसिल हो गई है। इसके बाद युवक ने जब मनोहर कुंभकार से संपर्क किया और पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे वापस देने को तो कहा लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी वे वे पैसे नहीं लौटा रहे हैं। इससे परेशान होकर दिलीप ने कोतवाली थाने और कलेक्टर कार्यालय में आवेदन सौंपकर अपनी राशि वापस दिलाने की मांग की है। युवक ने आवेदन में यह भी बताया कि उसने यह राशि उधार लेकर उन्हें सौंपी थी और यदि राशि वापस नहीं मिलती है तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जवाबदारी मनोहर कुंभकार की होगी।
इनका कहना है…
मैने कोई राशि नहीं ली है। आपसी मनमुटाव के चलते युवक द्वारा मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है और मुझे बदनाम करने की साजिश है। मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार है।
– मनोहर कुंभकार, सचिव, ग्राम पंचायत सांपखेड़ा
रिपोर्टर किशोर सिंह राजपूत