बीपीसीएल पंप पर पौधारोपण हुआ

रिपोर्ट – पदम शाह
नैनवां (बूंदी राज)
राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर जजावर के पास स्तिथ भारत पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड के आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पंप पर आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंप डीलर पुष्पेन्द्र सिंह हाडा ने बताया कि पौधारोपण के सरकारी कार्यक्रम के तहत पंप पर कंपनी नोर्म्स के अनुरुप पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा का संकल्प पंप कर्मचारियो को दिलाया गया हैं उन्होने बताया कि पंप पर आने वाले ग्राहको को भी पंप द्वारा एक सौ एक पौधे वितरित कर उनको अपने घर आंगन, सार्वजनिक स्थान, सड़क किनारे लगाने एवं उनकी देखभाल एवं सुरक्षा के लिए भी प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में पंपकर्मी दुर्गेश गुर्जर, रामलाल बडगोती, रामावतार गुर्जर, राकेश गुर्जर, हरीराम सैनी एवं राकेश वाल्मिकी का सहयोग सराहनीय रहा।