प्राचार्य मैडम हो तो ऐसी एक नारी ने 21 वर्ष की सेवा मे सेवानिवृत्ति समारोह में अनोखी छाप छोड़ी

रिपोर्ट नारायण मारू भट्ट साहब
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया में 21 वर्षों से पदस्थ प्राचार्य श्रीमती कांता लाकरा के सेवानिवृत्ति समारोह स्कूल परिसर मैं आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में संकुल केंद्र के शिक्षक गण,, स्कूली बच्चों एवं समस्त पत्रकार गण,, ग्रामीण जन उपस्थित थे ,,प्राचार्य महोदया को बड़े ही हर्सोल्लास से बैंड बाजे के साथ,, फूलों की वर्षा के साथ सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई,, पूरे नगर में एक चल समारोह भी निकल गया ,, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मंचासिन अतिथि ,, जेपी मानधंया,, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कालु बना सा, सरपंच पति रमेश ओसारी,, उप सरपंच नारायण मारू भट्ट साहब के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,, प्राचार्य महोदय के सेवानिवृत्ति के साथ-साथ पूर्व में कुछ शिक्षक अशोक जी वर्मा ,, रामचंद्र जी राठौड़ ,, चंपालाल जी मारू ,, सुखराम जी चरपोटा लोगों का सेवानिवृत्ति हुए थे उनका भी मंच से सम्मान किया गया,, एक नारीशक्ति ने 21 वर्ष में वह करके दिखाया जो असंभव था समस्त स्टाफ,, सभी बच्चे और ग्रामीण जनों के दिल पर अपने सेवानिवृत्ति समारोह में एक अनोखी छाप छोड़ी,, कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित समस्त जन समुदाय ने बड़े ही भाव विभोर श्रीमती कांता लाकरा को सेवानिवृत्त समारोह की विदाई दी,, समस्त शिक्षक की ओर से प्राचार्य महोदय को अनेक उपहार भी भेंट किए गए एवं उपस्थित ग्रामीण जन एवं युवा पत्रकार मयंक जायसवाल की टीम के द्वारा भी उपहार भेंट किया गया उन्हें अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया,, ग्राम पंचायत लाबरिया के समस्त नागरिकों की ओर से प्राचार्य महोदय का साफा बंधवाकर साल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन स्वरूप विदाई समारोह की शुभकामनाएं दी गई,, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप जी गहलोत के द्वारा किया गया,, नवीन पद ग्रहण कर रहे ,,प्राचार्य लाभु चारण का स्वागत भी किया गया,, कार्यक्रम का आभार संकुल केंद्र के शिक्षक अनिल जी जयवाल के द्वारा किया गया,,