जन के लिए जन सेवा हिताय समिति के तत्वाधान में अनु कप्यूटर टाइपिंग एंड लाइब्रेरी में हुआ श्री संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) – समाजसेवी संगठन जन सेवा हिताए एवं अनु कंप्यूटर एवं टाइपिंग संस्थान ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अनु कंप्यूटर टाइपिंग मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में छात्र छात्राओं एवं जन सेवा हिताय समिति के द्वारा सावन माह के पावन अवसर पर सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भक्त शिरोमणि संकट मोचन भगवान श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड प्रारम्भ किया गया। जिसमे जन सेवा हिताए प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे तोमर, नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बादल भरद्वाज, भारत गौरव सम्मान से सम्मानित डॉ रामकुमार आमगौरिया, ठाकुर विश्वेंद्र सिंह बेैस, अनु टायपिंग संचालक अनुप्रिया साहू की विशेष उपस्थिति में सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित.श्रीमती हर्षा बानोदे तोमर, श्री बादल भारद्वाज, श्री विश्वेंद्र सिंह बैस, अखिल सूर्यवंशी, संगीता ठाकुर, लक्ष्मी यदुवंशी, रूपा प्रधान, प्रदिक्षा बढ़खाने, अनु टायपिंग की कुमारी अनुप्रिया साहू ने सबका आभार व्यक्त किया।