ग्राम पंचायत कदवा में कचरा गाड़ी बनी कचरा |
रिपोर्टर अशोक कुमार नामदेव ग्राम पंचायत कदवा जो बंडा विधानसभा में आती है और गोकुल ग्राम भी है | लेकिन यहां पर गांव मैं अनेक समस्याये है | जिन पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान ही नहीं जाता | गांव में गली-गली में गंदगी फैली हुई है नालियों में कीड़े पनप रहे हैं नलजल योजना बंद है | जनपद पंचायत बंडा द्वारा पहले ट्राई साइकिल और उसके बाद में बैटरी से चालित कचरा गाड़ी भी पंचायत को दिलाई गई लेकिन आज दिनांक तक ना ट्राई साइकिल चल रही है और ना ही कचरा गाड़ी | दोनों को ग्राम पंचायत द्वारा कचरा बनाया जा रहा है | गांव में फैली गंदगी के बारे में सचिव को कई बार बताया गया लेकिन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया | इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव से बात की तो ग्राम सचिव का कहना है की ऊपर से आदेश नहीं है फंड नहीं है गाड़ी चलवाए तो कैसे चलवाए | मनरेगा में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलती फर्जी मास्टर डालकर राशि निकाली जा रही है जिसमें जनपद पंचायत बंडा का भी हाथ है |शिकायत होने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई स्वास्थ्य केंद्र के आसपास भी बहुत गंदगी है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है अगर पंचायत द्वारा इसी तरह की समस्याओं को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो सामाजिक संगठनों द्वारा गांव की समस्यायो के लिए आंदोलन किया जाएगा |