Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

बनखेड़ी को ट्रेन स्टॉपेज का इंतजार,,क्षेत्रीय सांसद दर्शन चौधरी लोकसभा में उठा चुके है मुद्दा

रिपोर्ट हेमंत पटेल

दबंग केसरी समाचार पत्र बनखेड़ी/ नर्मदापुरम:- बनखेड़ी स्टेशन पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किसी भी ट्रेन स्टॉपेज नहीं है । कई बार बनखेड़ी के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा रेल मंडल जबलपुर के नाम ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक ट्रेन का स्टॉपेज नहीं हुआ है ।

नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी कुछ दिन पहले रेल मंत्री से मिलने भी पहुंचे साथ ही उन्होंने संसद में भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान बनखेड़ी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12061/12062 (जनशताब्दी एक्सप्रेस) 12192/12191 (श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस) एवं 11464/11463 (वेरावल एक्सप्रेस) को स्टॉपेज एवं लोकसभा क्षेत्र के छोटे छोटे स्टेशनों पर लोकल ट्रेनों के स्टॉप एवं स्टेशन के विकास करने हेतु आग्रह किया है ।

वर्तमान में गाडरवारा विधायक एवं परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह यहां से 3 बार पूर्व में सांसद रह चुके हैं तो वहीं पिपरिया विधानसभा से ठाकुरदास नागवंशी लगातार चौथी बार विधायक बने हैं, लेकिन अभी तक बनखेड़ी नगर की मांग पूरी नहीं हो सकी है।

*पूर्व सांसद एवं वर्तमान में म प्र सरकार में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की घोषणा के बाद 24 घंटे में रुकने लगी थी ट्रेन*

आपको बता दें की पूर्व सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने सालीचौका रेलवे स्टेशन पर घोषणा करने के 24 घंटे में ही 11463 / 11464 सोमनाथ जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करा दिया था और ट्रेन रुकने भी लगी। लेकिन बनखेड़ी को हमेशा निराशा ही हाथ लगी है ,हर बार चुनावी वादे करके जनता के सामने उतरते है और चुनाव जीतने के बाद किए हुए वादे भूल जाते है। अब देखना होगा नए सांसद दर्शन सिंह चौधरी क्षेत्र के लिए कितना विकास करते है ,सांसद श्री चौधरी का बनखेड़ी ग्रह क्षेत्र भी है , और उनका स्वभाव भी बच्चे से लेकर बूढ़े तक से मिलनसार हैं।

*ये है जनता की मांगे:-

*1 – स्टेशन पर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ,,जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं राजकोट एक्सप्रेस ( वेरावल एक्सप्रेस) का स्टॉपेज।2- प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले हो जिससे कोच ढूंढने में परेशानी न हो

3- प्लेटफार्म पर एलईडी लाइट का मेंटेनेंस रहे जिससे लाइट हमेशा की तरह बंद न रहे*

*4- ऊबड़ खाबड़ पुनः पूरे प्लेटफार्म पर फर्श हो जिससे बुजुर्ग व्यक्तियों को चलने में परेशानी न हो।*

*5 – नयाखेड़ा साइड से गेट हो जिससे प्लेटफार्म पर आया जा सके।*

*6- प्लेटफार्म पर दोनो साइड लंबा शेड निर्माण हो जिससे बारिश और धूप से बचा जा सके।*

*7- स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की व्यवस्था हो जिससे दुर्घटना होने पर तत्काल उपस्थित रहे एवं स्टेशन पर दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न रहे।*

*8- दुर्गा मंदिर के पीछे पार्क का निर्माण हो ।*

*9- स्टेशन पर अभी रिजर्वेशन 2 बजे तक होता है जिसे और बढ़ाया जाए और रिजर्वेशन काउंटर एवं महिला / पुरुष खिड़की अलग हो जिससे महिलाओं को असुविधा न हो*

*10- दोनो प्लेटफार्म पर डस्टबिन एवं शौचालय का निर्माण हो एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सहित कई मांगे है*

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!