श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन एवं शोभायात्रा निकालेगा यादव समाज

रिपोर्टर खुमेश यादव
छोटेडोंगर/ नारायणपुर – यादव समाज 84 समाज परगना छोटेडोंगर ने शनिवार 3 अगस्त 2024 को छोटेडोंगर विहान भवन के पास स्थित यादव समाज का चिन्नंकित भूमि में आगामी 26अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन के लिए पहली बैठक यादव समाज महिला एवं पुरूष , युवा प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई। बैठक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने भव्य शोभायात्रा निकालने पर चर्चा की गई । इसमें शोभायात्रा विहान भवन से दंतेश्वरी मंदिर होते हुए बाजार चौक, होते हुए यादव समाज चिन्नांकित भूमि स्थल में समापन किया जाएगा। शोभायात्रा में श्रीकृष्ण की झांकी निकाली जाएगी साथ ही महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी । बैठक में यादव समाज 84 परगना छोटेडोंगर अध्यक्ष खुमेश यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं शोभायात्रा की तैयारी के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम संचालन हेतु समिति का गठन किया गया।जिसमें समिति का अध्यक्ष श्री सुनेर सिंह यादव को सर्व समिति से बनाया गया । एवं इस बैठक में संबंधित जिम्मेदारियों पर चर्चा की। बैठक में अध्यक्ष खुमेश यादव ,सचिव मुकेश यादव,बड़गांव परिक्षेत्र अध्यक्ष खेमसिंग यादव, सचिव लंबोदर यादव,सुलेगा परिक्षेत्र सचिव लिमेश्वर यादव,सलाहकार सदूराम यादव,नरेन्द यादव,संमलराम यादव,घासीराम यादव,कमलेश यादव,मोहर यादव,परमेश्वर यादव,ऐवन यादव, चंद्रप्रकाश,महादेव यादव,रमेश यादव,जलराम यादव, वोकेश यादव,बलराम यादव,राजेश यादव,मेहत्तर यादव,दिनूराम यादव, श्रीमती बालेश्वरी यादव ,मालेश्वरी यादव, कौशल्या यादव, हेमा यादव, दुर्गेश्वरी यादव,योगीता यादव,महेश्वरी यादव,हिमा यादव,जैतीबाई यादव,कुमारी यादव,सियाबती यादव, व भारी संख्या में महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ की यादव बंधु उपस्थित रहे।