पोहरी में विकास के नाम पर बजट को ठिकाने लगाते पोहरी नगर परिषद के अध्यक्ष
रिपोर्टर :- विशाल शर्मा
पोहरी नगर परिषद में कमीसन का खेल जोरो पर सरकार द्वारा दिए हुए फण्ड को पोहरी नगर परिषद द्वारा घटिया निर्माण कार्य में क्या जा रहा है खर्च
इसका एक जीता जागता उदाहरण पोहरी को सुंदर वनाने के लिए लगाए गए
एक दर्जन से अधिक सेल्फी पॉइंट जिनकी कीमत लाखो रुपए है,
लोगो की माने तो पंद्रह दिन भी नहीं हुई इनमें लाइटिंग
हम बात कर रहे हे पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में कई जगह पर ठेकेदार द्वारा पोहरी को सुंदर बनाने के लिए लगाए गए एक दर्जन सेल्फी पॉइंट जो की ठेकदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया गया जो की नही चले पंद्रह दिन भी
*इनका कहना हे*
पोहरी नगर परिषद में इन सेल्फी पॉइंट को लगे हुए तकरीबन तीन महीनो से अधिक हो गए है पर ये लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गए
काफी बार पार्षद को बोला पर कोइ भी सुनवाई नहीं हुई
मनीष ओझा
मेरे द्वारा नगर परिषद में काफी बार इसकी लिखित एवं मौखिक जानकारी दी गई है
की जोभी ठेके दार द्वारा जो सेल्फी पॉइंट लगाए गए है ये खराब डाले है इनको ठेकेदार को बुला कर सही करवाया जाए पर कोई सुनवाई नहीं हुई
चुकी ठेकेदार कही बाहर का है और परिषद द्वारा उसका पूरा पेमेंट कर दिए गया हे तो अब क्या करे कोई नही हे सुनने बाला चुकी हमारी परिषद में कोई सीएमओ था पर कल नए सीएमओ साहब आने वाले हैं उनसे इसकी बात कर्ता हू
नीतू शर्मा
नगर परिषद वार्ड क्रमांक 11पार्षद