बीजेपी शाषित राज्यों मे भी नल जल योजना मे अवैध वसूली की जा रही
रिपोटर :- मुकेश यादव
बागली जनपद पंचायत फिर चर्चा मे आई जनपद का सबसे चर्चित *गाँव चापड़ा* नल जल योजना की अवैध वसूली मे अक्सर फ्रंटलाइन मे रहता, काफी आवेदन देने के बाद ज़ब कुछ नहीं हुवा तो आम आदमी का कोर्ट ही सहारा है गाँव अधिकारी भी अपनी मन मानी करते है, एक साल से धरातल पर नल जल योजना चल रही है,किन्तु ना ठेकदार, ना जनपद सीईओ,ना एसडीओ और ना इंजीनियर इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जो नल जल योजना अगस्त 2024 कम्पलीट हो जानी थी वो भी किताबों मे चल रही है, क्यों अधिकारी लोग ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड नहीं कर रहे है, यह बात सोचने लायक है, और इसके विपरीत चापड़ा सरपंच नाथू सिंह सेंधव ने चापड़ा मे अवैध वसूली की ₹1000 प्रति घर की, लगभग 3500 घर है, प्रशासन के नियम अनुसार 300 200 और ₹500 की जो राशि एक निर्धारित की गई है लेकिन इन्होंने नियमों की अवहैलना करते हुए हर घर से ₹1000 लिए विधवा,गरीब,बीपीएल धारक और अन्य समुदाय सभी से ₹1000 उन्होंने अवैध वसूली की जो की नियमों के विरुद्ध है, जनपद सीईओ को लिखित दिया है अब अंत मे पीड़ितों का कोर्ट ही सहारा, शासकीय नियमो को नजर अंदाज करके जानबूजकर निम्न वर्ग को प्रताड़ित किया ठेकेदार और चापड़ा सरपंच को इस निर्णय के लिए भविष्य की सबक कोर्ट के माध्यम से मिलेगी.. बागली एसडीओ ऑफीसर हेमंत सिठी, इंजीनियर भंडारी जी को भी इसके बारे में लगभग काफी समय से अवगत करा रहा हूं लेकिन गवर्नमेंट अफसर सभी लोग इसमें कहीं नहीं कहीं एक न्यूनतम स्तर तक शामिल है इसमें कहने में कोई दो राय नहीं है बीजेपी के राज में अवैध वसूलियां हो सकती है, हमें लिखित में काफी बार आवेदन दिए लेकिन जो परिणाम है उसके अनुकूलित नहीं आया है लेकिन अंत में सच्चाई की जीत हुई केवल 4-5 महीने बाद चुनिदा लोगो को अब कनेक्शन दे रहे है, नल जल ठेकदार के द्वारा रोड खोदी गई थी उससे कुछ किसानो की गाड़िया डैमेज हुई वो आपने हर्जाने की मांग रहे है, इसके लिए भी अधिकारीयों को अवगत करा दिया और समस्त बागली मे ऐसे ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है!जिन्होंने समय सीमा मे कार्य पूर्ण नहीं किया!
*28 मई को अधिकारीयों का चापड़ा गाँव मे दौरा हुवा था धरातल पर कुछ भी काम नहीं हुवा इस पर आपका क्या कहना है*
*एसडीओ हेमंत शेट्टी* :- हमने ब्लैकलिस्ट की अनुशंसा के लिए देवास आवेदन भेज दिया है वहां से आवेदन इंदौर के लिए जायेगा
*इंजीनियर भंडारीजी* :- हम जल्द पूरे बागली जनपद के जितने भी गांव हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और ठेकेदारों पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होंगे उसके लिए पूरा सपोर्ट करेंगे