हरियाली अमावस्या पर पौधा रोपण कर मां आशापुरी को हरियाली से सजाया
रिपोर्ट सुरेश चक्रवर्ती
महेश्वर। रविवार को हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर भक्तो को प्रकृति से जोड़ने के लिए मां आशापुरी का पौधो की टहनियों एवं पत्तो से आकर्षक शृंगार कर हरियाली पर्व मनाने का कार्य किया गया। हरियाली अमावस्या पर्व पर धर्म व संस्कृति का निर्वाह करते हुए मंदिर परिसर में पौधे रोपण कर यह संदेश दिया गया की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रकृति में हरियाली बनाए रखें व पर्वो की सार्थकता सिद्ध करने के लिए पौध रोपण ओर उन्हें बढ़ा कर प्रकृति की वास्तविक पूजा होगी और ऐसी परिस्थिति में मठ व मंदिर आगे आते है तो धार्मिक भावनाओं के लगाव से ऐसे कार्यों को गति मिलेगी।