बरैनी गाँव में युवा मंडलों को वितरण किया गया खेल सामग्री
रिपोर्टर सतीश सिंह
मिर्जापुर। कछवां क्षेत्र के बरैनी गाँव स्थित पंचायत भवन परिसर में रविवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के बैनर तले युवा संवाद कार्यक्रम में युवा मंडलों को खेल सामग्री व प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर युवाओं को माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया। संगठन के महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा ने युवाओं से दो घंटे तक आमने-सामने संवाद किया। उनके विचारों को सुना। सुझाव दिया कि युवा वर्ग माई भारत पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराए। महानिदेशक ने बताया कि भारतवर्ष में सर्वाधिक 279 गंगा गाँव इसी जनपद में हैं। माँ गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए एनवाईके एवं नमामि गंगे से जुड़े कार्यकर्ताओं के स्वच्छता अभियान की सराहना की। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान 12 से 17 अगस्त के मध्य एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत युवाओं से पौधरोपण करने का आह्वान किया। जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल अधिकारी प्रतीक साहू ने कहा कि माई भारत पोर्टल पर अब तक डेढ़ करोड़ युवा पंजीकरण करा चुके हैं। यह पोर्टल युवाओं के लिए अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के नए द्वार खोल सकता है। बरैनी एवं आसपास के गांवों के युवा मंडलों को वालीबॉल,कैरम बोर्ड तथा अन्य खेल सामग्री व प्रमाणपत्र वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। गंगा वारियर एवं एनवाईके से जुड़े सुवाष चंद्र ओझा ने गंगा घाटों की स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। प्रधान अशोक सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। आनंद देवा ने संचालन किया। राहुल निषाद,शिवशंकर,महात्मा निषाद,जगदीश निषाद,लवकुश आदि रहे।