गुम शुदा

रिपोटर जाबिदअली( जावेद)
गुम इंसान – रूपेश पिता धनसिंह ठाकरे उम्र 23 साल जाति पवार निवासी कटेरा थाना कटंगी जिला बालाघाट (म.प्र.)* का दिनांक 05 फरवरी 2024 से लापता है जिस किसी व्यक्ति को उक्त व्यक्ति मिलता है या उसके किसी स्थान में होने की जानकारी प्राप्त होती है तो थाना कटंगी जिला बालाघाट (म.प्र.)के फोन नंबर- 07630-250130, मोबाइल नं- 9993495600 एवँ कंट्रोल रूम बालाघाट के फोन नंबर- 07362-241800, मोबाइल न. 7587605573 में सूचित करने का कष्ट करें।
गुमशुदा रूपेश ठाकरे की सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद 5000/ रुपये का इनाम दिया जाएगा ।
थाना प्रभारी कटंगी
जिला बालाघाट(म.प्र.)
पिन कोड-481445