सावन महीने में भगवान भोलेनाथ ने नगर भ्रमण किया।

रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान।
भगवान भोलेनाथ का भव्य जुलूस निकला गया शहर एवं आसपास क्षेत्र के लोग भक्ति में हुए डोला समिति भक्तों के द्वारा भगवान भोलेनाथ पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण में बस स्टैंड शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए डोला रात्रि 8:00 बजे मोकटका चौराहे पर भव्य आरती के बाद जवाहर मार्ग से गकनेश्वर मंदिर की ओर प्रस्थान किया शिव डोले का भक्तों ने जगह-जगह पूजन किया एवं प्रसादी कब भोग लगाकर फल बूंदी दूध पोहा चाय नाश्ता भेंट किया गया डोल का मुख्य आकर्षण केंद्र उज्जैन से अघोरी तोपची भोपाल से ताशा पार्टी शिव गर्जना पार्टी एवं अनेक तरह के ढोल ताशे मिनी डीजे शिव उज्जैन से अघोरी भगवान भोलेनाथ एवं गणो का वेश बनाकर भक्तों को लुभाया जुलूस में सनावद शहर बड़वाह बैडिया शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के भक्त शिव डोले में शिव भजनों पर थीरकते हुए दिखे सुरक्षा को मध्य नजर देखते हुए सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पांच थानों के थाना प्रभारी एवं खरगोन एसपी मीणा साहब एडिशनल एसपी मनोहर बारिया एसडीओपी बड़वाह सुश्री अर्चना रावत बलवाड़ा थाना प्रभारी अनिल बामनिया बैड़िया थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव कही थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन सहित डीआरपी लाइन खरगोन बलवाड़ा बैडियां सन वाद बड़वाह पुलिस बल सुरक्षा में लगे हुए थे नगर रक्षा समिति थाना सनावद का भी विशेष सहयोग रहा