Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

भव्य कावड़ यात्रा निकली कई जगह भव्य स्वागत हुआ

रिपोर्ट राकेश पाटीदार

दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र

श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली कावड़ यात्रा इस वर्ष भी गौतमपुरा -रुणजी-नयापुरावासियो द्वारा सामुहीक रूप से कावड़, कलश यात्रा धुम-धाम व श्रृध्दा भक्ति के साथ निकाली गई जिसमे पुरा नगर भोले की भक्ति मे नजर आया डोल डमाके बेंड बाजो और डी.जे पर बच्चै, महिला, पुरुष सभी थीरकते हुवे इस यात्रा मे शामील हुवे। रविवार सुबह 10:30 बजे अतिप्राचीन श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर उकाला प्रागण मे नगर के लगभग सभी शिव भक्त एकत्रित हुवे जहाँ नगर परिषद अध्यक्ष हर्षाली गगन बाहेती, पार्षद विनोद गुर्जर,अभय अब्बू भाटी, ओम मेवाड़ा, अनिल कुशवाह, पप्पू माली ने श्री अचलेश्वर महादेव भगवान को जल चढ़ाया पश्चात प.केलाषचन्द्र शर्मा द्वारा विधी विधान से कावड़, कलश के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की पुजा करवाई पश्चात कावड पर तिरंगा लगा कर सभी ने अपने अपने कंधो पर लिया और बोल बम के जयकारे के साथ बोरेश्ववर महादेव मंदिर दंगवाड़ा के लिए निकली यात्रा,नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली जिसका नो कोठड़ी चौराहे पर कांग्रेस के मंच से नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, जगदीश भावसार, गणेश राव द्वारा, बाघ मोहल्ला चौराहे पर पार्षद जमील खान, आजाद खा, शोएब मेहर, हिम्मत कोली, चांद मंसूरी, शेरू बाबा, राजा जोशी द्वारा इंदौर रोड़ पर जबरेश्वर सेना के मंच से उदित वर्मा, लड्डू करडवाल, संजू पाटीदार, अमित उपाध्याय, उमेश पाटीदार,कपिल योगी,गोलू भावसार द्वारा , रुणजी चौपाटी पर दूध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल द्वारा चम्बल, नाके पर प्रभु पाटीदार, डॉ.विपुल पाटीदार, विजय पाटीदार द्वारा वही ग्राम चम्बल में सरपंच प्रभु गुर्जर मित्र मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

कावड़ यात्रा दोपह 4 बजे बोरेश्वर महादेव मन्दिर पहुची जहा सभी भक्तो ने भगवान का जलाभिषेक,किया पश्चात महाआरती उतारी भोजन प्रसादी का आयोजन हुवा। इस कावड़ यात्रा में नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना, मंडल अध्यक्ष राजू जाट,पवन चौधरी, घनश्याम राठौड, सोहन असावरा, जगदीश राठौड, पार्षद अभय अब्बू भाटी,रामसिंह गुर्जर,जियो राम भक्त मण्डल, व संस्था भगतसिंह के विकास दयाल, माखन ठाकुर, राहुल जाट, अक्षय राठौर, महेश पाटीदार, विपिन राठी, अभिषेक जैन, अभिजीत शर्मा, सुनील जोशी, ईश्वर शर्मा, विणा सोनी , जमना भावसार, पूजा प्रजापत के अलावा बडी संख्या मे महिला मंडल सर पे कलश धारण कर इस कावड मे शामील थी।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!