वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों के संदर्भ में संभागायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट-एच बी पटेल
इंदौर। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन संभाग, इंदौर की ओर से अपनी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के संबंध में संभागायुक्त कार्यालय पर उपस्थित होकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त को सौपा।संभागायुक्त की ओर से ज्ञापन श्री भंवरलाल चौहान अधीक्षक संभागायुक्त कार्यालय संभाग ,इंदौर ने प्राप्त किया।आपने माननीय मुख्यमंत्री जी तक उचित कार्यवाही के साथ एसोसिएशन की बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।ज्ञापन का वाचन श्रीमती कमला द्विवेदी प्रांतीय संयोजक महिला प्रकोष्ठ ने किया। जिसमें पेंशनरों की प्रमुख मांग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 धारा 49(6) अविलम्ब विलोपित कर मंहगाई भत्ते आदि के संबंध में दोनों राज्यों को निर्णय लेने की परस्पर बाध्यता समाप्त की जाए,केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मंहगाई राहत अविलंब स्वीकृत कर आदेश पारित किए जाए व 8 माह का एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए,आयुष्मान योजना की तर्ज पर केंद्र सरकार के पेंशनरों के लिए लागू ” केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना ” (सीजीएचएस) को लागू कर पेंशनरों को कैश-लेस इलाज की सुविधा का लाभ दिया जाए,पेंशनर कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए,रेल्वे एवम हवाई यात्रा में पचास प्रतिशत छूट दी जाए,शिक्षक संवर्ग के पेंशनरों को अर्जित अवकाश के नगदीकरण के भुगतान हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित करने,उच्च न्यायालय गोहाटी के निर्णय अनुसार 65 वर्ष की आयु उपरांत प्रति 5-5 वर्ष आयु वृद्धि के साथ क्रमशः10 ,20….से लेकर 90 प्रतिशत की वृद्धि 99 वर्ष की आयु तक देने का प्रावधान लागू किया जाएं, पुरानी पेंशन लागू की जाए आदि 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय समन्वयक वीरेंद्र कुमार शर्मा , आर.के.शुक्ला प्रांतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी,श्रीमती कमला द्विवेदी प्रांतीय संयोजक महिला प्रकोष्ठ, राजेश कुमार जोशी संभागीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष, भगवती प्रसाद पंडित प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम प्रांतीय मीडिया प्रभारी,नरेंद्र सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष एवम प्रांतीय संयुक्त सचिव, बी.सी. जैन प्रांतीय संगठन सचिव, गोविंद व्यास, रविंद्र महोदय ,किशोर शर्मा संभागीय संयुक्त सचिव,दीपक धनोड़कर संभागीय कोषाध्यक्ष एवम प्रांतीय सचिव,कमल जायसवाल जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती उमा हार्डिया जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जयश्री महोदय प्रांतीय सचिव महिला प्रकोष्ठ,मालती शर्मा, कैलाश सेन जिला संयुक्त सचिव,जगन्नाथ अहिरे जिला एवं संभागीय संयुक्त सचिव ,रमेश सिंदेल जिला कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद वर्मा संभागीय उपाध्यक्ष, सागरमल जैन सहित नरेंद्र कुमार पुरोहित, हरीश सक्सेना,महावीर प्रसाद श्रीवास्तव,ललित ओव्हाल,सुभाष चंद्र पाटीदार, रामगोपाल पोरवाल,मन्नूलाल शाक्यवार,प्रकाश तोतला आदि बड़ी संख्या में पेन्शनर साथी उपस्थित थे। यह जानकारी आज़ाद जी पटेल ने दी।