नागद्वारी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु मटकुली में वाहन चेकिग

रिपोर्ट लखन सिंह
नर्मदा पुरम पचमढ़ी में लगने वाले नागद्वारी मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मटकुली से पचमढ़ी तक काफी अधिक संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। जिसमें से कई वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाकर अपने साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के जीवन को भी खतरे में डालते है। उक्त मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टी से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, नर्मदापुरम श्री डॉ. गुरकरन सिंह (IPS) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महदोय श्री आशुतोष मिश्र के निर्देश पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पिपरिया श्री मोहित कुमार यादव द्वारा थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में मटकुली में पुलिस बल लगाया गया जो जिसके द्वारा मेले में जाने वाले वाहनों के चालकों की ब्रीथ एनालाईजर के माध्यम से रविवार को वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान हुटर का उपयोग करने वाले एवं नियमानुसार वाहन नही चलाने वालें 04 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने की अपील –
नागद्वारी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि उक्त मेले में शामिल होने व धर्म लाभ लेने वाले श्रद्धालु जिन वाहनों से पचमढ़ी आते है। तो अपने वाहनों के चालकों पर ध्यान देवे कि वे शराब पीकर वाहन न चलावे एवं समस्त दस्तावेजों के साथ सीट बेल्ट का उपयोग करते हुये वाहन चलावे एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचे।