बड़ी दुख की बात है कि सन 2003/04 से संचालित स्कूल में बालिकाओं व महिला शिक्षिकाओं के लिए नहीं है स्कूल में शौचालय

रिपोर्टर संतोष कुमार यदु
तिल्दा नेवरा: राजधानी रायपुर अंतर्गत तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिनोधा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिनोधा विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ जो कि सन 2003-4 से संचालित हो रही है किंतु इस स्कूल में अब तक बालिकाओं एवं महिला शिक्षाओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।आप को बता दे की पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंनोधा में 135 छात्र छात्राएं अधयनरत है जिसके 63 बालिकाएं और 3 महिला शिक्षिकाओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।
सिनोधा के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं हैं। जिससे बरसात में छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक कई विद्यालयों में सफाई न होने की वजह से शौचालय बंद हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों को हाईटेक बनाए जाने के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिनोधा प्राथमिक में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। जिससे 2003- 4 के समय से छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राचार्य एवं महिला शिक्षाओं ने बताया की मंत्री टंक राम वर्मा से लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अब तक संज्ञान में नहीं लिया गया महिला शिक्षाओं और बालिकावो ने बताया की बहुत ही ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है