लायंस क्लब उड़ान की महिला बिग का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के पचोर में रविवार को राज्य मंत्री गौतम टेटवाल की उपस्थिति में लायंस क्लब की महिला विंग,, उड़ान ,, का शपथ ग्रहण समारोह महारानी बाग में आयोजित किया गया देर रात 12:00 बजे तक चले समारोह मैं डॉक्टर अतीब सिद्दीकी अध्यक्ष एवं अंजलि भदोरिया ने महामंत्री और सविता गोयल ने ट्रेजरर पद की शपथ ली लायंस क्लब उड़ान के शपथ ग्रहण समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पिपरिया मनीष शाह ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई इस मौके पर राज्य मंत्री गौतम टेटवाल मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित ने सभी को बधाई दी
इस दौरान 6 महिला सदस्यों को पद की शपथ के दायित्व समझे गए वहीं आठ महिला लायन सदस्यों को मीडिया प्रभारी बनाया गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टरअतीक सिद्दीकी द्वारा डॉक्टर इंसाफ अंसारी को पुष्प वर्षा के साथ मंच पर लाया गया इस दौरान डॉक्टर सिद्दीकी ने कहा जिस तरह पूर्व में 4 वर्षों से महिला विंग ने शहर की जनहित की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सेवा में अपनी पहचान बनाई हम उससे भी एक कदम आगे बढ़कर सभी के सहयोग से अपनी गतिविधियों में प्रगति देंगे