सुनील गावस्कर वार्ड में गिरें दो पेड़ घर पर सागुन का सुखा पेड़ गिरने से घर की सीटें हुई क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी। नगर में लगातार हो रही तेज बारिश से सूखे पेड़ों की जड़ें ढीली पड़ने के कारण सुनील गावस्कर वार्ड क्रमांक 5 में दो पेड़ गिरने की घटना सामने आई है जिससे तीन मकान को नुकसान हुआ है। जिससे घर की सीमेंट शीट टूटी और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ गिरने के वक्त घरों में लोग मौजूद थे। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह घटना सुबह की है। वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले अशोक कहार ने बताया कि तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते रविवार सुबह सूखा पेड़ गिर गया। जिसमें सीमेंट की सीटें टूट गई। वहीं दीवारों में क्रैक आ गया है। इधर इसी वार्ड में रहने वाले शंकर यादव की बाउंड्री में शगुन का सूखा पेड़ लगा हुआ था बारिश के चलते रमेश जाटव के मकान के ऊपर पेड़ गिरने से सीटें टूट गई। वहीं घर में रखा सामान को नुकसान पहुंचा है। वही शंकर यादव के मकान को भी नुकसान पहुंचा। सूखा पेड़ कटवाने के लिए पार्षद को एक माह पहले से जानकारी दी गई थी। लेकिन नगर पालिका द्वारा पेड़ कटवाने के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। पेड़ गिरने से यह घटना हुई है। इधर वार्ड क्रमांक 05 पार्षद ज्योति नागले ने कहा कि वार्ड में लगे सूखे पेड़ काटने के लिए नगर पालिका में कई दिनों से आवेदन पत्र दिया है लेकिन पेड़ नहीं कटवाएं गए रविवार को घटना होने के बाद ठेकेदार सूखे पेड़ काटने पहुंच गया पेड़ों को काटकर हटवा दिया गया है सोमवार को पटवारी से मौका माईना करवाकर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ सीके मेश्राम ने कहा कि पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य तत्काल करवाया गया।